मधेपुरा: मोरसंडा में हजरत दाता अलीजान शाह रहमतुल्लाह अलेह का सालाना उर्स आयोजित

कुमार साजन@चौसा, मधेपुरा

प्रखंड क्षेत्र के मोरसंडा में शुक्रवार को हजरत दाता अलीजान शाह रहमतुल्लाह अलेह का सालाना उर्स हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। अकीदतमंदों द्वारा दाता के मज़ार पर चादर पोसी व फ़ातिया खानी पढ़ी गयी। दाता के मजार पर सभी वर्गों के लोगों ने हाजरी लगकर अपनी मुरादें पूरी होने की कामना की।उर्स के मौके पर एक दिवसीय अजीमुश्शान मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डाक्टर मंजूर आलम ने की।जिसमें इलाके मशहूर खतीब मौलाना बदरू जमा सिद्दीकी ने हज़रत अंजान शाह के ऊपर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि यह बुजुर्ग भागलपुर के सिलसिले साहवाजिया से ताल्लुक रखते थे। और यह बुजुर्ग आले रसूल हैं, और यह तकरीबन ढाई सौ वर्ष पहले के बुजुर्ग हैं। यह अल्लाह वाले अपने गांव को छोड़ कर दूसरे इलाके में पहुंचकर लोगों को सीधी राह पर चलने की हिदायत दिया करते थे।उनकी करामात सेे इलाके के लोग फैजयाब होते आ रहे हैं।और उनके दरबार में अकीदतमंद द्वारा हजारों की तादाद में सभी जातियों के लोग पहुंच कर अपनी मुराद पूरी होने की कामना करते हैं। मौलाना अब्बास साहब ने वली के शान में तकरीर कर दौरान कहा कि वली हमेशा इंशान को सच्चे मार्ग पर चलने की सलाह दिया करते थे। मौलाना इरफान रजा व मौलाना आनवार आलम ने कहा कि दाता अनजान शाह के अंदर अपनी कारात से इस इलाके के सभी वर्गों के रहनूमा बने हुए हैं। जिसकी वजह इलाकों में सुख-शांति के लिए उनके दरबार में अपनी मुरादें लेकर पहुंचे रहे हैं। फुरकान अहमद व हाफिज शकील ने बुजुर्गों के शान में अपनी नातिया कलाम के जरिए लोगों के दिलों को बाग बाग कर दिया। मौलाना अनवार ,हाफिज रिजवान, ,फरीद,माशूम,शब्बीर अहमद,मो0 अमीर रजा, करी मंजूर आदि ने नातखानी व तकरीर पेश किया।जबकि मंच संचालन हाफिज अब्दुल रहमान ने की। व्यवस्थापक के रूप में बंबम पंडित, राजेश कुमार डॉक्टर मंजूर आलम ने की। मौके पर जिप सदस्य अनिकेत कुमार मेहता फुलौत पूर्वी पैक्स अध्यक्ष अजहर उद्दीन, जिला परिषद प्रत्याशी टिंकू खान,फरीद आलम, नजीर अलाम,औरंजेब आलम,फैयाज अलाम, शहंशाह कैफ आदि सैकड़ों की संख्या लोग मौजूद थे।