मधेपुरा: चौसा में भव्य मैया भगवती जागरण का आयोजन,थानाध्यक्ष रवीश रंजन ने फीता काटकर किया उद्घाटन

??कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए देवी गीतों व भक्ति गीतों पर खूब झूमें श्रद्धालु

✍️कुमार साजन @चौसा,मधेपुरा 
चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित मां दुर्गा कलामंच चौसा परिसर में एक दिवसीय विशाल मैया भगवती जागरण का आयोजन बीती रात बुधवार को किया गया। जिसका उद्घाटन थानाध्यक्ष रवीश रंजन ने फीता काटकर किया।भगवती जागरण में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए देवी गीतों व भक्ति गीतों पर श्रद्धालु खूब झूमें।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष रवीश रंजन ने कहा कि लोगो को जीवन मे भक्ति करना चाहिए। लोग जागरण व सतसंग के माध्यम से ही प्रभु का नाम लेते है और भक्ति भाव मे लिन होते है। ईश्वर के अनेको रूप है लेकिन ईश्वर एक ही है। लोग अगर अपने जीवन मे भजन- भक्ति को उतार कर देखे तो निश्चित ही सकून मिलता है। वही बाबा विशुराउत् हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ आर के रवि ने कहा की आज के भाग दौड़ की जिंदगी मे लोगों को कुछ न कुछ प्रभु का भी नाम लेना चाहिए ताकि आस्था के प्रति लगाव हो सके। उन्होंने कहा की महामाइ का सुमिरन निष्काम होकर करना चाहिए अगर सच्चे दिल से उनका सुमिरन करें तो हम पर माता रानी जरूर दया बरसायेगी।


कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना तथा देवी पूजन व अर्चन से हुई। दिलीप दीवाना जागरण ग्रुप के कलाकारों द्वारा सर्वप्रथम गणेश पूजन के बाद देवी गीतों के साथ जागरण शुरू हुआ। इसमें कोलकाता की गायक नेहा सिंह, कानपुर की बेबी प्रियांशु, कटिहार के संगीत राज, रूपेश चंचल के द्वारा ओ माँ शेरों वाली, तूने मुझे बुलाया शेरावालिए ..को सुन कर श्रद्धालु झूमने लगे। इस दौरान कलाकारों ने रामजी की निकली सवारी……, जय काली जयकाली मां…., घुंघरु लागल कंवरिया….., बांसे मुरलिया के धून पर….. मैया तेरा दरबार बड़ी प्यारा है….., केवरिया खोलो ये मैया आदि भजन प्रस्तुत करके लोगों की वाह वाही बटोरी। कई भक्ति गीतों पर कलाकारों ने लाजवाब नृत्य प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में श्रद्धालु महिला-पुरुष व बच्चे भजन पर रात भर झूमते रहें। गायकों का वाद्ययंत्र पर राजीव कुमार,श्रवण कुमार, उज्ज्वल कुमार, भवेश कुमार, राजन ने साथ दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलीप दीवाना का योगदान रहा।
मौके पर आयोजक दिलीप दिवाना,सरपंच प्रतिनिधि गजेंद्र यादव,साहित्यकार संजय कुमार सुमन,समाजसेवी आफताब आलम, प्रभाष यादव,जवाहर चौधरी,आरिफ आलम,संजय कुमार, कुमार साजन सहित अन्य लोग मौजूद थे।