मधेपुरा : प्राथमिक विद्यालय खोखन टोला में बच्चों को खिलाया गया फोलिक एसिड टैबलेट्स

कोसी टाइम्स प्रतिनिधि@चौसा,मधेपुरा

मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खोखन टोला में फेरस सल्फेट एवं फोलिक एसिड टैबलेट्स बच्चों को खिलाया गया।इस मौके पर वरीय शिक्षिका माला कुमारी कंचन ने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि यह एक सिंथेटिक संस्करण है जो एक प्रकार का विटामिन बी 9 है जो प्राकृतिक रूप से हरी पत्तेदार सब्जियों, फलों, बीट्स, बीन्स, मशरूम, अंडे की जर्दी, आलू, दूध आदि में पाया जाता है। यह विटामिन स्वस्थ नई कोशिकाओं को बनाने और शरीर के कुछ अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को बनाए रखने के लिए आवश्यक है। फॉलिक एसिड मुख्य रूप से फोलेट की कमी के मामले में किया जाता है। यह प्यूरीन और पाइरीमिडीन के संश्लेषण में मदद करता है जो ब्लड और इसके घटक के उत्पादन के लिए आवश्यक हैं।इस मौके पर शिक्षिका माला कुमारी कंचन, गायत्री कुमारी, शिक्षक मो० शाहनवाज एंव छात्र/छात्रा उपस्थित थे।