मधेपुरा : कुमारखंड पीएचसी के दो डॉक्टर सहित पंद्रह स्वास्थ्यकर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव

मधेपुरा/बड़ी खबर मधेपुरा से आ रही है जहाँ कुमारखंड पीएचसी में चिकित्सक सहित एएनएम ,सफाई कर्मी, कुक और डाटा इंट्री ऑपरेटर के कोरोना पॉजिटिव मिलने की सुचना आ रही है.ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कुमारखंड से 15 पॉजिटिव मामले सामने आये है जिसमे कुमारखंड पीएचसी के कर्मी शामिल है.इस सुचना के बाद पुरे प्रखंड सहित अस्पताल कर्मियों में हडकम्प मच गया है.

जानकारी देते हुए सिविल सर्जन सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति दुस्रेर राज्य से आया था जिसके संपर्क में कुमारखंड पीएचसी का एक कर्मी आ गया था जो बाद में पॉजिटिव निकला था.उस पॉजिटिव के बाद अस्पताल के 24 कर्मियों का कोरोना चेकअप कराया गया जिसमे 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये .इस रिपोर्ट में दो डॉक्टर ,दो एएनएम सहित अन्य कर्मी शामिल है.

बताया सभी पॉजिटिव आये लोगों को स्थानीय जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के आईशोलेषण वार्ड में भारती कराया गया है जहाँ उनका इलाज शुरू हो गया है.जिले में अब तक आये कुल पॉजिटिव मरीजों के सवाल पर उम्होने बाताया कि कुल 96 कोरोना पॉजिटिव मरीज मधेपुरा में है.