मुख्यमंत्री आगमन को ले गौरीपुर में तैयारी अंतिम चरण में

शुशांत अंशु

सिंहेश्वर ,मधेपुरा.

प्रखंड मुख्यालय के गौरीपुर वार्ड संख्या 9 और 10 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन कि तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. लगभग सारें कार्यों को पुरा किया जा चुका है कुछ जगहों पर कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. गौरीपुर में हो रहे कार्यों सहित सुरक्षा व्यवस्था का लगातार समीक्षा भी किया जा रहा है. मंगलवार को सभी कार्यों का जायजा लेने डीएम मो सोहैल, एसपी विकास कुमार, एएसपी राजेश कुमार सहित कई पदाधिकारी गौरीपुर पहुंचकर विशेष दिशा निर्देश देते दिखे.

[ads1]

डीएम ने हो रहे कार्यों की जानकारी ली जबकि एसपी व एएसपी सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. वहीं सभी पदाधिकारी सभा स्थल व हेलीपैड स्थल का लगातार जायजा ले रहे है. बताया गया कि गौरीपुर में किसी प्रकार का कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है. जहां भी शिकायतें मिलती है तुरंत ही उसका निदान किया जा रहा है हालांकि गौरीपुर वार्ड संख्या नौ और दस में अब किसी प्रकार की शिकायतें न के बराबर सुनने को मिल रही है. वहीं जिले के वरीय पदाधिकारी सहित प्रखंड के पदाधिकारी गौरीपुर में कैंप किये हुये है. डीडीसी मुकेश कुमार व एसडीओ संजय कुमार निराला हर गतिविधि पर अपनी पैनी नजरें गरायें हुये है. हालांकि बीडीओ अजित कुमार व सीओ कृष्ण कुमार सिंह व मुखिया प्रतिनिधि राजेश रंजन भी किसी भी कार्य को अंजाम तक पहुंचानें में दिन रात एक किये हुये है.

gauripur sinheshwar newsmadhepura