मधेपुरा:चौसा की बेटी बीपीएससी में 607वां रैंक लाकर बनीं राजस्व पदाधिकारी,चौसा में खुशी का माहौल

मधेपुरा की बेटियों ने लहराया परचम- निभा कुमारी

कुमार साजन@चौसा,मधेपुरा

64वीं बीपीएससी की परीक्षा में चौसा प्रखंड अंतर्गत कलासन की बेटी हर्षा कोमल ने 607 वां स्थान प्राप्त कर राजस्व पदाधिकारी के रूप में चयनित हुई हैं। हर्षा कोमल के चयन की खबर से कलासन सहित पूरे चौसा प्रखंड का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। जानकारी हो कि हर्षा कोमल स्वतंत्रता सेनानी उदित नारायण सिंह की परपोती है। हर्षा के दादा जी स्व० रघुनंदन सिंह पेशे से जाने-माने वकील थे और पिताजी स्व० शैलेश नंदन दिवाकर पूर्णियां के सेवानिवृत्त एडीएम रह चुके हैं।
हर्षा के चाचाजी भास्कर सिंह ने बताया कि पिताजी के जाने के बाद हर्षा की माता कल्याणी देवी ने हरवक्त पढ़ाई-लिखाई के प्रति सकारात्मक रहीं। दो भाई और दो बहन में हर्षा सबसे छोटी है। वर्तमान में हर्षा एसडीएम डैंटल कॉलेज धारवाड़,कर्नाटक में तीसरे वर्ष की पढ़ाई करते हुए बीपीएससी को फेस किया और सफलता पाई।

हर्षा कोमल की सफलता पर समाजसेवी निभा कुमारी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मधेपुरा जिले की बेटियों ने पुनः एक बार साबित कर दिया कि हम भी आसमान छूने का हौसला रखते हैं। कलासन में परिवारजनों द्वारा खुशी से एक दूसरे को मिठाई बांटी गई। वहीं सरपंच प्रतिनिधि मारूति नंदन सिंह, पंसस अभिषेक दत्त उर्फ विक्की, समाजसेवी निभा कुमारी, डॉ० कुमार सिंह, शिक्षक अंगद सिंह, प्रो० नवलकिशोर जायसवाल, समाजसेवी साहित्यकार कुंदन घोषईवाला, समाजसेवी मुकेश निषाद, व्यवसायी रतन जायसवाल,पूर्व मुखिया श्रवण कुमार पासवान,सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ के संरक्षक सत्य प्रकाश गुप्ता विदुर जी,अध्यक्ष याहिया सिद्दीकी,सचिव संजय कुमार सुमन, वरीय सदस्य आरिफ आलम,जवाहर चौधरी,अशोक कुमार,अरविंद कुमार, युवा समाजसेवी मनोज राणा ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।