मधेपुरा:चौसा में बिजली के चपेट में आने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत

मृतक के घर पसरा मातमी सन्नाटा

कोसी टाइम्स प्रतिनिधि@चौसा,मधेपुरा

चौसा प्रखंड अन्तर्गत अरजपुर पश्चिमी पंचायत के मधुरापुर वार्ड नं 9 में करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। इलाज के लिए अस्पताल लाये जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृत बच्चा अरजपुर पश्चिमी पंचायत के मधुरापुर गांव निवासी प्रमोद शर्मा का 8 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार था। उसके परिजनों के अनुसार वह पशु को चारा देने के लिए घर के बगल मे गया हुआ था। इसी बीच वह पशु के चारा खिलाने वाले नाद के उपर तार गुजर रहे थे इसी बीच शॉट लगने से करंट प्रवाहित तार गिरने से उनके चपेट में आ गया। इससे वह बुरी तरह झुलस गया। उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चौसा ले जा रहे थे रास्ते में उनकी मौत हो गया। परिजनों की सूचना पर चौसा थाना अध्यक्ष रविश रंजन मौके पर पहुंच कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। बच्चे की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया।वही विधवा मां गुडिया देवी का छोटे बेटे के वियोग में रो-रोकर बुरा हाल था।वही बिजली विभाग के जे ई पांडव कुमार को दिया गया।पांडव कुमार ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएंगी। फिलहाल जांच करने के लिए बिजली मिस्त्री को स्थल जांच कराया जा रहा है। परिजनों को संतावना देने के लिए मुखिया सरिता सुमन पहुंचे और परिजनों को कवीर अंत्येष्टि के तहत 3 हजार रूपये भी दिया। मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार शर्मा,वार्ड सदस्य मिथिलेश शर्मा,मनुत्तम कुमार मन्नु,राजेश कुमार,ओमप्रकाश कुमार,वार्ड सदस्य दुनियालाल,सोनेलाल मंडल,सिकंदर शर्मा,सहित अन्य लोग पहुंच कर परिजनो को संतावना दिए।