मधेपुरा : निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 13752 लोगों के खिलाफ की गयी 107 की कार्रवाई

मधेपुरा/शांतिपूर्ण और भय मुक्त माहौल में विधानसभा चुनाव करने के लिए चुनाव आयोग के साथ पुलिस प्रशासन भी तैयारी में लगी है. बीते  20 अगस्त से लेकर अब तक की गयी पुलिस की कार्रवाई का जायजा देते हुए एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि करीब 3 महीने में मधेपुरा पुलिस द्वारा 1123 वारंटियों की गिरफ़्तारी की गयी जिसमें से 785 को जेल भेजा गया .इस दौरान 30 अबैध हथियार भी जप्त किये गए जिसमें एक मिनी गण फैक्ट्री भी शामिल है.

उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग के माध्यम से पुलिस ने करीब 31 लाख 60 हजार का जुर्माना भी वसूला है. एसपी ने बताया कि 90 आपराधिक प्रवृति के लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया था जिसमें 24 के खिलाफ आदेश पारित किया जा चूका है जबकि निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 13752 लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 5 आचार संहिता उलंघन के मामले भी दर्ज किये गए हैं.