मक्का के एम.एस.पी. पर खरीद व भावन्तर की मांग पूरा नही होने पर 6 जुलाई से पुनः शुरू होगा अनिश्चित कालीन सत्याग्रह

मधेपुरा/मक्का के सरकारी खरीद व तत्क्षण भुगतान, बिके मक्का के भावन्तर की मांग पर बन रहे चौतरफा दबाव के बावजूद अभी तक कोई ठोस पहल नही होने की स्थिति कोशी नव निर्माण मंच 6 जुलाई से पुनः सत्याग्रह शुरू करेगा। उक्त जानकारी संगठन के अध्यक्ष संदीप यादव ने देते हुए कहा कि कोविड-19 के संकट के समय सरकार किसानों के धैर्य की परीक्षा ले रही है हमसब आपसी दूरी बनाकर मास्क लगाकर अनिश्चित कालीन सत्याग्रह चलायेंगे और मक्का किसानो की दुर्दशा को बताएंगे।  जिला प्रशासन से हमलोगों की कोई तकरार नही है बर्बाद किसान के जीवन मरण का सवाल है इसलिए सत्याग्रह करना मजबूरी है।