फलका में लॉकडाउन का नहीं दिख रहा है असर

कटिहार /जिले के फलका में शुक्रवार को लॉकडाउन के सरकारी आदेश को ठेंगा दिखाने का मामला प्रकाश में आया है। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में दुकानें खुल गई और ग्राहकों की भीड़ भी सड़कों पर उतर गई। छोटे चार पहिया व दो पहिया वाहन सवार भी सड़कों पर ऐसी बेफिक्री दिखाने लगे मानो लॉक डाउन का कोई मतलब ही नहीं है। लोगों के व्यवहार से यहां कोराेना की लड़ाई के प्रति उनकी सतर्कता बेनकाब होती दिखी।
कटिहार के डीएम कँवल तनुज द्वारा  17 अगस्त को पत्र जारी कर दुकानों के खुलने एवं इस दौरान मास्क और लगाने व सामाजिक दूरी का पालन करने की बात कही गई थी। लेकिन फलका में प्रखंड विकास पदाधिकारी रेखा कुमारी पर इन आदेशों को लागू करवाने की कोई मंशा नहीं है। पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के समय में फलका बाजार से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है जो लोगों को डराने के लिए काफी है। शुक्रवार को भी फलका बाजार में कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला जब बाजार में काफी भीड़ लगी हुई थी। कोरोना वायरस के खतरे के बीच लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं।