ऑडिटोरियम शुरू करने की मांग को ले लिखा पत्र

मधेपुरा/ भाजपा चिकित्सा प्रकाेष्ठ के जिला संयोजक डॉ. हर्ष सिंधु ने कला एवं संस्कृति मंत्री को पत्र लिखकर ऑडिटोरियम का शुभारंभ करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मधेपुरा में समाहरणालय के पूरब एवं रेडक्रॉस भवन के पीछे लगभग चार करोड़ की लागत से बने ऑडिटोरियम का उद्घाटन आज तक नहीं हुआ है। जिले में दर्जनों सांस्कृतिक संगठन क्रियाशील हैं। इस सभागार के शुरू नहीं होने से कलाप्रेमियों एवं आम लोगों में काफी निराशा है। अगर इस सभागार का विधिवत उद्घाटन कर आम लोगों के लिए खोल दिया जाए तो इसमें राज्यस्तरीय एवं देशस्तरीय कार्यक्रम आयोजित करवाए जा सकते हैं। जिला मुख्यालय में आए दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं, परंतु इस भव्य ऑडिटोरियम के बंद रहने से कला प्रेमियों को मायूस होना पड़ता है। इस सभागार के बंद रहने से सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है।