कोविड 19 टीकाकरण से महामारी के अंत की शुरुआत,सुपौल में भी टीकाकरण शुरू

अजय सिंह/सुपौल/ वैश्विक महामारी कोविड19 के अंत की शुरुआत पूरे भारत वर्ष में आज से टीकाकरण अभियान से हुई ।जिस टीकाकरण अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री ने किया, इसी कड़ी में समूचे भारत सहित सुपौल में भी टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई , जहाँ सुपौल जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने इस अभियान की शुरूआत फीता काटकर किया. मौके पर सिविल सर्जन कृष्ण मोहन प्रसाद , अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार सहित तमाम टीकाकरण से जुड़े अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।
जिले में कुल छः  केंद्र बनाए गए हैं। जहां पंजीकृत किये गए लोगों को कोविड 19 का टीका लगाया जाएगा। इसी के मद्देनजर आज सरकार द्वारा तय समय पर वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस बीच डीएम महेंद्र कुमार सदर अस्पताल मेंं टीकाकरण का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि लोगों में किसी भी तरह की भ्रांतियां नहीं रहनी चाहिए। क्योंकि टीकाकरण के बाद उक्त व्यक्ति को चिकित्सक के देखरेख में कुछ देर रखा जाता है। बाबजूद इसके किसी को और कुछ जानने की इच्छा हो तो इसके लिए सार्वजनिक रूप से नंबर जारी किया गया ह। वे इस नंबर पर पूछताछ कर सकते हैं।  बताया गया कि सदर अस्पताल में कोविड 19 का टीका लगाने वाले पहले व्यक्ति शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विनय कुमार हैं। जिसे इस अभियान का पहला टिका लगाया गया।