कटिहार: सड़क संपर्क भंग हो जाने से जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर है ग्रामीण

प्रभात कुमार सिंह/ कदवा, कटिहार/ कटिहार जिले के कदवा प्रखंड के कदवा पंचायत अंतर्गत महादलित टोला वार्ड संख्या चार के निकट सड़क संपर्क भंग हो गया है। बाढ़ की पानी क्या हुई लोग सड़क पर नाव से यात्रा करने को मजबूर हो गए हैं। सरकार की व्यवस्था की पोल खुल गई है और लोग जान जोखिम में डालकर नाव से डायवर्सन पार कर रहे हैं।
आपको बताते चलें कि महादलित परिवार के बच्चे पढ़ने के लिए रस्सी के सहारे नाव पर चढ़कर डायवर्शन पार कर रहे हैं। महाप्रलयकारी बाढ़ के तेज बहाव के कारण सड़क का डायवर्सन टूट गई थी लेकिन अब तक डायवर्सन निर्माण नहीं होने से स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है। बृंदाबाड़ी गांव के लोगों ने वोट बहिष्कार करने की बात कही है। वहीं स्थानीय समाज सेवी गौतम यादव ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाया है कि हमलोगों को नजरअंदाज किया गया है। यदि चुनाव से पहले हमलोगों की सड़क समस्या दूर नहीं होती है तो हम सब मिलकर वोट का बहिष्कार करेंगे।