कटिहार: कोढ़ा के भटवारा पंचायत में सुनाया तुगलकी फरमान

कोढ़ा,कटिहार/ कोढ़ा थाना क्षेत्र के भटवारा सरपंच टोला में 52 वर्षीय महादलित परिवार के व्यक्ति को चप्पल जूता का माला पहनाकर तालिबानी फरमान सुनाया। मामले को लेकर बताया गया कि शनिवार को भटवारा पंचायत के सरपंच टोला वार्ड नंबर 9 में दरोगी ऋषि 52 वर्ष एवं उसकी पत्नी ननकी देवी के बीच पारिवारिक विवाद हुआ। उसकी पुतहु झगड़ा छुड़ाने पहुंची तो झगड़ा के दौरान दरोगी ऋषि द्वारा अपने पुतहू का हाथ पकड़ लिया गया। जिस बात को लेकर ननकी देवी द्वारा गांव के लोगों को सूचना दिया गया।
गांव के लोगों ने तालिबानी फरमान जारी करते हुए दरोगी ऋषि के गले में चप्पल का माला पहनाते हुए मुंह में कालिख चुना लगाया एवं पीठ पर ओखली बांधकर पूरे गांव में घुमाया गया।
घटना बाद पीड़ित दरोगी ऋषि द्वारा बताया गया कि शनिवार को हमारी पत्नी से खाना मांगने के दौरान आपसी विवाद हुआ था। जिसका बीच-बचाव करने हमारी पुतहू आई थी। इसी बात को लेकर गांव के लोग पूर्व विवाद के तहत मुझे जबरन गले में चप्पल का माला एवं मुंह में कालिख चूना लगाते हुए पीठ पर ओखली रखकर पूरे गांव में घुमाया।
मामले को लेकर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार द्वारा कहा गया कि घटना की सूचना मिली है मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।