कटिहार: राजनेताओं के छलावे से परेशान स्थनीय वोटरों ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर दी

कोसी टाइम्स ब्यूरो@कटिहार
कटिहार जिले के सदर प्रखंड में राजनेताओं के छलावे से परेशान स्थनीय वोटरों ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर दी है। आपको बताते चलें कि कटिहार के बघवा बाड़ी बूथ संख्या 86 और 86A में लोगों को
मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाई है। विगत दो दशकों से यहां के ग्रामीणों ने संपर्क पथ के लिए कई बार विधायक, सांसद तक को कहा प्रदर्शन भी किए, परंतु आश्वासन के सिवा कुछ नसीब नहीं हुआ।
गौरतलब हो कि मूलभूत सड़क, जल निकासी जैसी सुविधाओं के अभाव को लेकर स्थानीय मतदातााओं में नाराजगी है। यहां कुल 1326 मतदाता हैं। सभी ने रोड नही तो वोट नही के नारे के साथ चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर दिया है। ऐसा नहीं है एक भी वोट नही पड़ा दोनों बूथ पर 2 बजे तक कुल 27 मत पड़ चुके थे। कटिहार प्रशासन ने लोगो से मिलकर मतदान करने की अपील कर रहे थे।
स्थानीय मतदाताओं ने बताया कि सड़क निर्माण नहीं होने से चलने में परेशानी होती है, फिर भी प्रशासन को इनकी सुध नहीं हुई। खासकर बारिश के महीने में इस गांव के लोगों का जीवन नारकीय हो जाता है।