कटिहार: स्वास्थ्य मामले में सरकार की नाकामी के खिलाफ आइसा ने निकाला विरोध जुलूस

**मामला मुजफ्फरपुर में फैली चमकी बुखार का

मुरली मनोहर घोष
कोसी टाइम्स@बारसोई, कटिहार

मुजफ्फरपुर में फैली चमकी बुखार (एईएस) के मामले में सरकार की तथाकथित नाकामी के खिलाफ 19 जून को आइसा के बारसोई इकाई द्वारा अनुमंडल मुख्यालय बारसोई में एक जुलूस निकाली गई जिसमें राज्य एवं केंद्र सरकार के तथाकथित शिथिलता एवं विफलता के खिलाफ नारे लगाए गए।
प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार से चमकी बुखार को महामारी घोषित कर युद्ध स्तर पर इसके उपचार का अविलंब व्यवस्था कराने, बिहार के तमाम सरकारी अस्पतालों में चमकी बुखार को फैलने से रोकने एवं इसके उपचार हेतु मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने, अस्पतालों के निजी करण पर सरकार द्वारा रोक लगाने तथा सेकड़ौ बच्चों के मौत के लिए तथाकथित रूप से जिम्मेवार केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर मामला दर्ज कराने सहित अन्य कई मांगें की ।