कटिहार : पुलिस ने खेरिया मिर्च व्यवसायी लूटकांड में शामिल अपराधी को किया गिरफ्तार

कटिहार/कोढ़ा पुलिस ने 11 लाख 40 हजार लूट मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरकांत झा ने कोढ़ा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि 26 जून 2019 को कोढ़ा थाना क्षेत्र के खेरिया मिर्च व्यवसाई प्रीतम ठाकुर से अज्ञात पांच अपराधियों ने चरखी मोड़ के समीप  ग्यारह लाख 40 हजार रुपैया लूट कर फरार हो गया एवं घटना के दौरान व्यवसाई को लोहे की रॉड से भी मारपीट किया था।
घटना की जानकारी मिलते ही कोढ़ा थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र में नाकेबंदी कर रुपए से भरा बैग को झिकटीया के पास बरामद कर लिया। लेकिन घटना में संलिप्त अपराधी फरार हो गया। मामले में पिड़ित व्यवसायी द्वारा कोढ़ा थाना में काण्ड संख्या 291/19 धारा 392, 44, 34 भादवी के तहत मामला दर्ज कराया गया था। कोढ़ा थाना पुलिस द्वारा मामले के अनुसंधान में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही थी। शुक्रवार रात्रि घटना में संलीप्त चार अपराधियों में से एक अपराधी अजय कुमार दास पिता शिवनारायण दास साकिन कोढ़ा की गिरफ्तारी उसके गांव से किया गया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी द्वारा घटना में संलिप्त सभी पाँच लोगों का नाम पता बताया गया जिसमें राजीव मिश्रा, छोटू साह, राकेश सिंह, महेश चौधरी शामिल था। घटना में अजय दास ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रामरतन कुमार, फैयाज खान एवं सअनी मोहन पासवान सहित पुलिस बल शामिल थे। गिरफ्तारी बाद कागजी कार्रवाई पूरी कर आरोपी को कटिहार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मौके पर पुलिस निरीक्षक इरसाद आलम, थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।