कटिहार: पल्स पोलियो अभियान को लेकर कैच अप प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

रतन यादव/हसनगंज, कटिहार/ कटिहार जिले के हसनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पल्स पोलियो अभियान को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। आगामी 29 नवम्बर से पोलियो अभियान का चक्र प्रारम्भ होना है इसको सफल बनाने को लेकर कैचअप प्रशिक्षण का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज के प्रांगण में किया गया।
आयोजित प्रशिक्षण में स्वास्थ्य टीम और पोलियो सुपरवाइजर को प्रशिक्षण के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य करने तथा कोविड-19 के मद्देनजर सावधानियां बरतने की सलाह दी गयी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कोसी टाइम्स को बताया कि पल्स पोलियो अभियान को लेकर कर्मियों के साथ बैठक किया गया।
कार्यक्रम में डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर राजीव कुमार सिन्हा, सवास्थ्य प्रशिक्षक दुर्गानंद पोद्दार, पिरामल फाउंडेशन के बीटीओ बिभूति चन्द्र युगल, केअर की बीएम रितिका, समन्वयक कुमारी गौरी, गुलबसा, महिला पर्यवेक्षिका नूतन सिंह, संध्या कुमारी एवं सभी स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।