माँ शारदे की प्रतिमा स्थापना को लेकर निकाली कलश यात्रा

रणजीत कुमार सुमन/मुरलीगंज, मधेपुरा/ मुरलीगंज शहर के गोलबाजार स्थित गौतम शारदा पुस्तकालय में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।रविवार को इसको लेकर शहर के श्रद्धालुओं की ओर से 21 कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा भी निकाली गई। कलश यात्रा की शुरुआत पुस्तकालय से की गई। जो पूरे शहर में भ्रमण करते हुए पुनः पुस्तकालय में जाकर सम्पन्न किया गया।

मौके पर विकास आनंद ने बताया कि विगत दो वर्ष पूर्व ही मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित करने की योजना थी। जो कि कोरोना के चलते स्थगित कर दिया गया था। दिन बीतता गया, उसके बाद भी कोरोना अपने नए नए अवतार में स्थापना में विघ्न डालता ही रहा।सभी जजमानों के द्वारा एक बैठक कर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मूर्ति स्थापना का दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। बताया गया कि जजमानों के द्वारा तय दो दिवसीय कार्यक्रमानुसार रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से कलश यात्रा सह नगर भ्रमण के बाद पूजन तथा सोमवार की सुबह प्राणप्रतिष्ठा, हवन एवं पूर्णाहुति तथा संध्या छह बजे से महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।

बताया मूर्ति पूजन पंडित बमशंकर झा के नेतृत्व में दीपक झा एवं मणिकांत झा के द्वारा कराया गया।मौके पर पार्षद बाबा दिनेश मिश्रा, सुषमा मिश्रा, सूरज जायसवाल, ऋतु जायसवाल, सूरज पंसारी, नेहा पंसारी, मनीष विनायक,विकास आनंद, रूबी आनंद, हनुमान साह, बजरंग चौधरी, सुनील अग्रवाल, बबलू शर्मा, अजय साह, अमित बिहारी, राजीव जायसवाल समेत अन्य दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।