कैमूर : डीएम-एसपी ने किया कोविड 19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम का उद्घाटन, 800 लोगों को लगा कोरोना का टीका

डीएम नवदीप शुक्ला ने लोगों से अपील करते हुए कहा कोरोना वैक्सीन टीका आकर लगवाए और कोरोना से बचें

कैमूर से दाऊजी केशरी की रिपोर्ट

कैमूर जिला मुख्यालय स्थित पीएससी में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम व एसपी ने किया।जिले में 8 केंद्र बनाए गए थे प्रत्येक केंद्र पर 100 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को ही टीका लगाए जा रहे थे। टीका लगने के बाद 30 मिनट तक उन्हें अवलोकन कक्ष में रखा जा रहा था।जहां डॉक्टरों की टीम उनके हर गतिविधि पर निगरानी रखे हुए थे। कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का उद्घाटन मोहनिया में एसडीएम अमृशा बैंस, दुर्गावती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपर समाहर्ता, चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वरीय उप समाहर्ता अमरेश कुमार अमर ने किया। इस मौके पर डीएम नवदीप शुक्ला ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन टीका आकर लगवाए और कोरोना से बचें।जब तक प्रत्येक लोगों को कोरोना का टीका नहीं लग जाता तब तक आप सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चेहरे पर मास्क लगाएं,हाथ को बार-बार धोए।जिले में पहला टीका पीएससी के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी अशोक श्रीवास्तव को लगने के बाद वह काफी खुशी जाहिर करते हुए लोगों से अपील किया कि आप लोग भी कोरोना की टीका लगवा कर कोरोना महामारी से बचें।जबकि चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मनीष कुमार व स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार ने भी पहले टीका लगवाने के बाद काफी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन लेना सब के लिए आवश्यक है।जिससे हम लोग कोरोना पर विजय पा सकते हैं।