जदयू होगा नंबर वन पार्टी : उपेंद्र कुशवाहा

कैमूर से दाऊजी केशरी की रिपोर्ट/ पूर्व केंद्रीय मंत्री व जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा कैमूर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए उनसे मुलाकात किया । प्रेस वार्ता के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार के सभी जिलों में दौरा कर सरकार की योजनाओं की जानकारी लेते हुए उसमें कमियों को दूर करना है। पंचायत चुनाव के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि स्थिति सही रही तो पंचायत चुनाव होंगे। विद्यालय को खोले जाने का भी निर्णय बहुत जल्द ले लिया जाएगा।जनता दल यूनाइटेड को बिहार के नंबर वन पार्टी बनाना हम लोगों का लक्ष्य है। सरकार पूरे 5 साल अपना कार्यकाल पूरा करेगी और आगे भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी ।

कहा कोरोना काल में जिनकी मृत्यु हुई है।उन्हें हर हाल में सरकार के द्वारा ₹400000 की मुआवजा राशि दी जाएगी। ऑक्सीजन के मौत के सवाल पर उन्होंने बताया कि पूरे विश्व में ऐसी स्थिति बन गई थी कि हर घर के लोग बीमार पड़ने लगे थे। तीसरी लहर को लेकर सरकार तत्पर है । जबकि सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर सही ढंग से उतारने व लोगों के समस्याओं को दूर करना हम लोगों का लक्ष्य है। इस दौरान संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ पूरे जिले में भ्रमण कर कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे। उनके साथ पार्टी के नेता इसरार खान,मोहम्मद करीम अंसारी,अभय पांडे , सिंटू पटेल, सुरेंद्र सिंह,विक्की सिंह अन्य लोग शामिल थे।