जदयू कार्यकर्ताओं ने अपने दल के ही विधायक का निकाला अर्थी जुलुस

रणजीत कुमार सुमन /मुरलीगंज, मधेपुरा/ जदयू विधायक निरंजन मेहता का जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध का दौर रुकने का नाम नही ले रहा है.कार्यकर्ता लगातार विधायक का विरोध करते हुए नीतीश कुमार से विधानसभा चुनाव 2020 में उन्हें टिकट नही देने का अपील कर रहे है.

शुक्रवार को जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा मुरलीगंज भगत धर्मशाला में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार के द्वारा सुबें बिहार में किए गए कार्यों पर चर्चा किया और विधायक निरंजन मेहता पर जमकर हमला बोला ।कार्यकर्ताओं ने विधयक पर अपमानित करने,आमजन के सुख दुख में साथ नहीं देने, दलाली ,ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देने व मुख्यमंत्री के बताए नियमों के विरुद्ध चलने का आरोप लगाया ।कार्यक्रम में मुरलीगंज, बिहारीगंज, उदाकिशुनगंज ग्वालपाड़ा के सभी पंचायत अध्यक्ष मौजूद थे।

बैठक समाप्त होने के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने विधायक निरंजन कुमार मेहता की अर्थी बनाकर भगत धर्मशाला से गोल बाजार होते हुए विभिन्न नारों के साथ दुर्गास्थान चौक पहुँच शव के पुतला में आग लगाया और निरंजन मेहता मुर्दाबाद के नारे जम कर लगाए ।

मौके पर प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मोहम्मद आजाद, प्रदेश महासचिव प्रशिक्षण प्रकोष्ठ दयानंद शर्मा, जिला अध्यक्ष आदिवासी प्रकोष्ठ बैजनाथ टूडू, जिला महासचिव विजय कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष उमेश साह ,प्रदेश उपाध्यक्ष सेवादल अभय मेहता, पवन यादव ,सनोज यादव सहित सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता मौजुद थे ।