जाप छात्र परिषद ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

मधेपुरा/ बुधवार को जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा B.N.M.U के कुलपति आर के पी रमण को एक पत्र सौंपा गया । विवि अध्यक्ष अमन कुमार रितेश की अध्यक्षता में कुलपती को सात सूत्री ज्ञापन में

1. जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मधेपुरा के पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के द्वारा प्रदत बस को अविलंब चालू करवाया जाए।

2.PAT २2020 का आयोजन जल्द से जल्द कराया जाए

3. विश्वविद्यालय परिसर अवस्थित गर्ल्स छात्रावास को अविलंब चालू करवाया जाए

4. विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी महाविद्यालयों में तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की बहाली जल्द से जल्द करवाया जाए।

5. विश्वविद्यालय में एकल विंडो की व्यवस्था करवाई जाए।

6.पी जी तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के एग्जाम जल्द से जल्द आयोजित किया जाए

7. B.Ed पंजीयन के नाम पर विश्वविद्यालय के निर्देश के बावजूद भी मनमाना शुल्क लिया जा रहा है जिसे अभिलंब रोक लगाकर जिन छात्रों से राशि लिया गया है,उसे लौटाया जाए है.

मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष मिथुन यादव, जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू, सुशील कुमार, नगर अध्यक्ष सामन्त यादव, निगम राज, अभिनाश सिंह, आर्या रौशन आदि मौजूद थे।