रेफरल अस्पताल प्रभारी पर कार्रवाई की मांग करते हुए जाप छात्र परिषद ने दिया धरना

मेराज खान @अररिया/ जन अधिकार पार्टी छात्र परिषद अररिया के नेताओं ने रानीगंज प्रखंड अंतर्गत छतयौना पंचायत के रेहुआ वार्ड संख्या 16 में पूर्व से घोषित कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय धरना दिया। इसकी अध्यक्षता छात्र नेता हलचल अली ने की है। उन्होंने कहा रानीगंज रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी पर अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों के द्वारा पुर्व में कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं, इसके बावजूद अब तक कोई कार्यवाई नहीं किए जाने का विरोध में या धरना दिया गया है। धरना प्रदर्शन के दौरान फिजिकल डिस्टेंस का पालन किया गया। मौके पर मौजूद छात्र नेता हलचल अली ने कहा रानीगंज रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी पर बार-बार आरोप लग रहे हैं, इसके बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाई नहीं की जा रही है। जिला प्रशासन को इस मामले की जांच करते हुए तुरंत रानीगंज रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी बर्खास्त करना चाहिए।

धरना में मौजूद जाप छात्र परिषद के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष मजहर नदीम ने कहा जन अधिकार पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष मुखिया संघ के अध्यक्ष विक्टर यादव के ऊपर रानीगंज रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा गलत आरोप लगाकर मुकदमा किया गया है, जिला प्रशासन इसकी जांच करते हुए तुरंत मुकदमा वापस ले, और तुरंत रानीगंज रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी बर्खास्त करे।