जाप ने शुरू किया 48 घंटे का भूख हड़ताल

बबलू कुमार/मधेपुरा/ बढ़ती महंगाई पर रोक,बाढ़ प्रभावित को पर्याप्त राहत कार्य,नीट में ओबीसी आरक्षण जारी रखने सरकारी संस्थानों के निजीकरण पर रोक एवं जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की रिहाई सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी (लो०) का राज्यव्यापी भूख हड़ताल पार्टी कार्यालय में सोमवार को शुरू हुआ. 48 घंटे के भूख हड़ताल की अध्यक्षता जाप जिला अध्यक्ष मोहन मंडल कर रहे हैं।

कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान और उपसचिव शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि भाजपा के इशारे पर नीतीश कुमार ने हमलोगों के नेता पप्पू यादव को फ़र्जी मामले में 70 दिनों से जेल में बंद किए हुए हैं।आखिर हमलोगों के नेता का कसूर क्या है।  छात्र जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू और युवा अध्यक्ष गोपी कृष्ण ने कहा कि नीट में पिछड़ा का आरक्षण लागू किए बिना ही प्रवेश परीक्षा की घोषणा कर हजारों पिछड़े वर्गों की पीठ में खंजर घोंपने का काम किया।