नवनिर्मित भवन में संचालित ऑपरेशन थियेटर का उदघाटन

चौसा, मधेपुरा/ मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा परिसर में नवनिर्मित भवन में संचालित ऑपरेशन थियेटर का अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार सिन्हा ने फीता काटकर उदघाटन किया।इसके बाद चिकित्सा कर्मी के साथ बैठक कर बाढ़ की तैयारी,उपलब्ध दवाई,पदस्थापित स्वास्थ्यकर्मी के बारे समीक्षा की।साथ ही अस्पताल भवन में घूम घूम कर निरीक्षण करते हुए वस्तुस्थिति का जायजा लिया और कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


उदघाटन के बाद श्री सिन्हा ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा रोगियों को मिलनेवाली समुचित सुविधा एवं दवाइयॉं मुहैया किया जाना है जिससे स्थानीय ग्रामीण इलाकों के रोगियों को काफी फायदा मिलेगा।इलाज के लिए आने वाले रोगियों को अधिक उपयुक्त उपचार प्रदान किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि सीएचसी चौसा में बेहतर आपरेशन की व्यवस्था कर दी गई है। यह व्यवस्था होने से आमजन को राहत मिलेगी। इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी ने सीएचसी के सभी कर्मचारियों व डॉक्टरों से प्रखंड में टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी लाने व संस्थागत प्रसव का आंकड़ा बढ़ाने का आदेश दिया।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार सिन्हा, अपर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव तिवारी,अंचल अधिकारी राकेश कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्ञानरंजन कुमार,प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण कुमार राम, केयर इंडिया के प्रबंधक हिमांशु कुमार, स्वास्थ्य प्रसार प्रशिक्षक गोपाल सिंह, बीएमएम राजीव कुमार,श्याम नंदन साह,एएनएम अमृता कुमारी, किरण कुमारी,अंशु कुमारी,एक्स रे टेक्निशियन नवनीत कुमार समेत दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।