भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में भक्तों ने सद्ज्ञान का किया श्रवन

मो० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ प्रखंड मुख्यालय स्थित महर्षि मेंही हाई स्कूल में सर्व धर्म समन्वय सनातन भागवत परिवार के सौजन्य से आयोजित भागवत कथा ज्ञान यज्ञ रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। लगातार 12 दिनों तक सर्वधर्म समन्वय सनातन भागवत परिवार वृंदावन मथुरा के संस्थापक सरल संत श्री नारायण दास जी महाराज के महाराज ने संगीतमयी श्रीराम कथा सुनाई।मौके पर सरल संत नारायण दासजी महाराज ने भगवान श्रीराम के गुणों का बखान किया। श्रीराम कथा के महत्व को बताया । उन्होंने कहा कि श्रीराम कथा जीवन जीने की कला के साथ-साथ हमें आत्मज्ञान और सुविचार के प्रति प्रेरणा देता है।

उन्होंने कहा कि रामायण की कथा अनुशासन की सीख देने के साथ ही असत्य पर सत्य की विजय, सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा और धर्म के प्रति चेतना को जगाता है।उन्होंने कहा कि सत्संग और राम कथा, भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आदि से हमारे अंदर सुविचार उत्पन्न होते हैं। जो हमारे जीवन के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। राम कथा ज्ञान यज्ञ के समापन मौके पर आयोजन समिति से जुड़े बिनोद बाबा, विनय साह, पंकज कुमार, मुखिया ललिता देवी,सरपंच जयकुमार राम, सुरेंद्र यादव, चन्देश्वरी यादव, जयकुमार यादव, ललन यादव, नरेश यादव, सुधीर कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु और ग्रामीण मौजूद थे ।