मुजफ्फरपुर में ऑनलाइन कम्पनियों के गलत व्यपारिक तरीके से दुकानदार परेशान,जताया विरोध

मुजफ्फरपुर से राहुल कुमार की रिपोर्ट

ऑनलाइन कम्पनियों के ही गलत व्यपारिक नीति के विरोध में आज ही ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स असोसिएशन द्वारा बुलाये गए भारत बंद के समर्थन में ही सभी मोबाइल दुकानदारों ने ही अपना प्रतिष्ठान बंद कर समर्थन दिया व इसी विरोध में दिल्ली के रामलीला मैदान में आज पूरे भारत के ही मोबाइल दुकानदारों का सम्मेलन भी बुलाया गया था जिसमे जिले के दो दर्जन दुकानदार समिल हो कर भी समर्थन दिया साथ ही जिले के सबसे बड़े मोबाइल मार्किट अप्शरा काम्प्लेक्स,रामा बाजार,शुक्ला एम्पोरियम सहित मिठनपुरा,जीरोमाइल,गोबरसाहि,रेवा रोड के सभी बड़े एवं छोटे दुकानदारों ने आज अपना दुकान बंद कर एक सुर में ऑनलाइन कम्पनियों के द्वारा किये जा रहे धांधली के विरोध में प्रदर्शन किया अब भी ऑनलाइन सेल के गलत नीतियों के कारण लोग बेरोजगार होते जा रहे हैं व अगर सरकार ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सेल के उत्पाद एवं मूल्य को एक करने की दिशा में कदम नही उठाया तो हजारों लोग बेरोजगार सिर्फ मुज़फ़्फ़रपुर में हो जाएंगे व अगर हमारी मांगों पर विचार नही किया गया तो आंदोलन और बड़ा होगा।