सीबीएसई 10वीं परिणाम में जिले के बच्चों ने किया है बेहतर प्रदर्शन

मधेपुरा / सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आज जारी होने के बाद जिले में ख़ुशी का माहौल है.विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए दमदार प्रदर्शन किया है.बच्चों के अच्छे प्रदर्शन से जहाँ उनके परिवार वाले खुश है वहीँ शिक्ष्ण संस्थानों में में भी ख़ुशी है.

जिले के किरन पब्लिक स्कूल मधेपुरा के शत प्रतिशत बच्चों ने सफलता पाया है.निदेशक अमन प्रकाश ने बताया कि किरण पब्लिक स्कूल से 259 छात्र छात्राओं ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा मे सम्मिलित हुए थे। जिसमें चित्रांशु को 96 , आनंद राज को 94, अश्मित कुमार को 92.4, श्रेयस कुमार 92.4, आशीष आनंद 92.2, सूरज कुमार 92 प्रिया प्रियदर्शनी 92 आर्यन अवस्थी 91.8 नीलाभ सौरभ 91, आनंद कुमार अग्रवाल 91 अमृतेश 91 आशीष कुमार 90. 6, प्रवीण पाराशर 90. 4, हिमांशु सिंह 90.2, और अशोक कुमार 90 प्रतिशत अंक पाए है इसके अतिरिक्त 15 छात्र छात्राओं को 90% से ऊपर एवं सभी छात्र छात्राएं शत प्रतिशत दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हुए।

उधर दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा के छात्रों ने भी शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त किया हैं।जानकारी देते हुए निदेशक किशोर कुमार ने बताया कि छात्र सचिन कुमार, सनी राज, अमर कुमार ने 90% से ऊपर मार्क्स लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। वही सृष्टि सुमन, सरस्वती, निश्चय कुमार एवं आलोक कुमार ने 80% से ऊपर मार्क्स लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया है। विद्यालय प्रबंधक किशोर कुमार ने सफल छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी है । इस अवसर पर एकेडमिक इंचार्ज विजय कुमार सिंह बंदना कुमारी ,सर्वेश कुमार ,गुड्डू कुमार आदि उपस्थित रहे।

वहीँ  Future IIT/MEDICAL कोचिंग संस्था के बच्चों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है.जानकारी देते हुए निदेशक कुंदन कुमार ने बताया कि संस्थान के छात्रों ने अधिकतम 92% अंक लाकर जिले सहित संस्थान का नाम रौशन किया है.इसके अतिरिक्त अब तक मिली जानकारी के अनुसार सभी छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है.