त्रिवेणीगंज में मिले प्यार को ताउम्र नही भूल पाऊंगा -: सुरेश प्रसाद

त्रिवेणीगंज, सुपौल/ मुख्यालय परिसर स्थित ग्रामीण कार्य विभाग कार्यालय प्रांगण में रविवार की शाम
ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल त्रिवेणीगंज के कनीय अभियंता सुरेंद्र प्रसाद सिंह के सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यपालक अभियंता अर्जुन प्रसाद ने की।

विदाई समारोह के दौरान मौजूद विभाग से जुड़े अधिकारी व संवेदकों ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। अपने संबोधन में कनीय अभियंता श्री सुरेंद्र प्रसाद सिंह भावुक होते हुए कहा कि त्रिवेणीगंज में विगत कई वर्षों का कार्यकाल निर्विवाद रहा और यहां के लोगों का काफी स्नेह, प्यार, आशिर्वाद, सम्मान, यश व परस्पर सहयोग मिला. उन्होंने कहा यहां बिताये गए कार्यकाल भुलाने से भी भुलाया नहीं जाएगा।

वहीं कार्यपालक अभियंता अर्जुन प्रसाद ने कहा की सरकारी नौकरी में सेवानिवृत्त एक सामान्य प्रक्रिया है. इस नौकरी के बाद एक नयी जिम्मेवारी का निर्वहन करना पड़ता है . जिसे समाज सेवा कहते हैं। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि आज के जमाने मे बेदाग सेवानिवृत्त एक उपलब्धि से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि कनीय अभियंता श्री सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने काम को अंजाम दिया. इनके अनुभवों का लाभ विभाग के लोग लेते रहेंगे.पूरा विभाग इनके स्वस्थ एवं सुखद जीवन की कामना करता है।

वही कर्मियों ने कहा कि इनके साथ कार्य करते समय कभी महसूस नही हुआ कि अधिकारी के साथ कार्य कर रहे हैं। विभाग के कर्मियों के द्वारा उपहार एव बुके भेंट की गयी। इस अवसर सहायक कार्यपालक अभियंता विकास कुमार, मनीष चौखनी, बसंत यादव, योगेंद्र यादव, ललन यादव, संतोष साह , कैलाश यादव, मनोज कुमार, राहीम, अक्षय , विशाल, चंद्रनारायण समेत अन्य संवेदकों सहित विभागीय कर्मी मौजूद थे।