व्यवस्था परिवर्तन के लिए आया हूँ चुनावी मैदान में : ई विजय प्रभात

मधेपुरा/ सोमवार को नामांकन का दौर लगातार चलता रहा .ऐसे में बिहारीगंज से दो दो अभियंता उम्मीदवार मैदान में है.जाप से जहाँ ई प्रभाष है तो वहीँ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ई विजय प्रभात है.दोनों अपने जीत के प्रति खुद को आश्वस्त बता रहे है.

नामांकन के बाद कोसी टाइम्स से बात करते हुए ई विजय ने कहा कि पिछली जो भी सरकार रही वो बिहार के साथ न्याय नही कर पाई .उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के बदहाली पर वर्तमान विधायक को घेरा और जमकर निशाना साधा .उन्होंने कहा पिछले पांच वर्षों में पांच विकास का कार्य ठीक से नही कर पाए है.अगर पांच भी विकास का कार्य वो किये होते तो आज जनता उनका इतना विरोध नही करती.

उन्होंने कहा क्षेत्र में न अच्छी स्वास्थ्य सेवा है ,न शिक्षा है न रोजगार .उन्होंने कहा विधायक जनता के सेवा के लिए होता है लेकिन यहाँ तो विधायक केवल अलाई खाने के लिए है.उन्होंने कहा जनता ने मूड बना लिया है पढ़ा लिखा योग्य उम्मीदवार को इस बार चुनेंगे.

उन्होंने कहा जीत के प्रति आश्न्वित हूँ ,जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है.लोग ही सब कुछ कर रहे है तो जीत सुनिश्चित है.