उपमहापौर की मानवीय पहल : सीएम रिलीफ फण्ड में दी 6 माह का वेतन भत्ता

विकास वर्मा

कोसी टाइम्स @ पूर्णिया.

उपमहापौर विभा कुमारी ने सामाजिक सरोकार के तहत नई पहल की है। वैश्विक संकट कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के उद्देश्य से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में अपने 06 माह का वेतन भत्ता देने की घोषणा की है। उपमहापौर ने इस मद में 60 हजार रुपये देने की घोषणा करते हुए तत्काल ही 60 हजार रुपये का चेक जिलाधिकारी को भेजा है और इसे राहत कोष में भेजने का आग्रह किया है।

इस बाबत उप महापौर ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ जंग में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार के सहयोग से बड़ी लड़ाई का आगाज कर चुके हैं। यह बड़ी लड़ाई सबों के सहयोग से ही जीती जा सकती है। ऐसे में खासकर हम सभी जनप्रतिनिधियों का फर्ज बनता है कि तन, मन और धन से मानवता की इस जंग में सहभागी बने। उपमहापौर ने कहा कि हम सभी को लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से अपने घरों में रहने और कोरोना के खिलाफ जंग को मुकाम तक पहुंचाने की अपील की।