जनता कर्फ्यू के बीच अपने कर्तव्य पर डटे रहे चौसा के स्वास्थ्य कर्मी

?कोरोना को लेकर निकाली गई जागरूकता वाहन

कुमार साजन@चौसा,मधेपुरा

रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चौसा द्वारा कोरोना वायरस को लेकर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता वाहन भेजा गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना एक जानलेवा वायरस है। इस संक्रमण के कारण निमोनिया गम्भीर रुप धारण कर लेता है औऱ गुर्दा खराब हो जाता है, जिस काऱण मृत्यु की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए लोगो को सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह एक संक्रमण बीमारी है, जो मानव एवं पशु दोनों में सर्दी-जुकाम से सम्बंधित बीमारी का संक्रमण करता है। इससे बचाव हेतु लोगो को मास्क का उपयोग करे, लोगो से दुरी बनाये रखें, जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले,छींकते व खांसते वक्त मुंह को रुमाल या टिश्यू से ढके तथा बाहर से वापस आने वाले व्यक्ति पर नजर बनाए रखें।संदिग्ध पाए जाने पर तुरंत नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र से सम्पर्क करें। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी शशि भूषण जायसवाल, प्रणव कश्यप, सुबलेश यादव,अमर कुमार आदि मौजूद थे।