जैव विविधता दिवस के अवसर पर लगाया पाखड़ का पौधा

उदाकिशुनगंज संवाददाता / अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजनंदन कला भवन परिसर में जैव विविधता दिवस के अवसर पर भुमी सुधार उप समाहर्ता ललित कुमार सिंह ने पाखड़ का पौधा लगाकर लोगों को जागरूक किया।इस अवसर पर वृक्ष लगाओ और जल जीवन हरियाली का लाभ उठाओ का नारा भी जोड़दार तरीके से बुलंद किया गया.

इस अवसर पर श्री सिंह ने लोगों से  पानी बचाव के साथ-साथ अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की भी अपील किया ।उन्होंने मानव की सुरक्षा के लिए पर्यावरण की रक्षा करना अनिवार्य बताया साथ हीं उन्होनें पाखड़ के पेड़ का महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि इसकी छाया सीधे मन पर असर डालती हैऔर मन को शांत बनाये रखती है ।