विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गम्हरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

राजीव कुमार@गम्हरिया मधेपुर

गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत टोका गाँव के पास नेहा फ्यूल सेंटर से महज 200 मीटर की दूरी पर एक अल्टो कार से 4 पेटी विदेशी शराब सहित एक अल्टो कार को जप्त किया गया । गम्हरिया के थानाध्यक्ष मनोज कुमार बच्चन ने बताया कि रात में छापेमारी से वापस थाना आने के क्रम में समय तकरीबन सुबह के 4 बजे के आसपास सिंघेश्वर सुपौल पथ में सिंहेश्वर की ओर से गम्हरिया की तरफ जा रही एक ऑल्टो कार जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर बी आर1एच 3300 रोकने का इशारा किया तो कार चालक कार को और ही तेजी से भगाना शुरू कर दिया।पुलिस गाड़ी से लगभग 2 किलोमीटर तक पीछा करते हुए नेहा फ्यूल सेंटर के समीप ओवर टेक कर पकड़ा गया जब तक पुलिस गाड़ी से नीचे उतरी चालक कार को स्टार्ट छोड़कर भागने में सफल रहा। जिसके कार की तालाशी ली गई। तालाशी के क्रम में कार के डिक्की और सीट के नीचे से4पेटी विदेशी शराव बरामद हुआ।वहीं कार में सवार एक व्यक्ति मृत्युंजय कुमार को पकड़ लिया गया। जबकि कार चालक मोहम्मद अल्ताफ भाग गया । बताया गया की दोनों सहरसा जिले के संत नगर का रहने वाला है। जो शराव का कारोबार करता है और बड़े पैमाने पर अबैध शराव का सफ्लायर भी है। इस बाबत थानाध्यक्ष मनोज कुमार बच्चन ने बताया कि बिहार उत्पादन अधिनियम के तहत दोनों पर मामला दर्ज कर लिया गया और एक कारोबारी को जेल भेज दिया गया।