पृथ्वी दिवस के अवसर पर गम्हरिया में लगाया गया फलदार वृक्ष

राजीव कुमार /गम्हरिया, मधेपुरा/ पृथ्वी दिवस के अवसर पर गम्हरिया पंचायत भवन प्रांगण में पंचायत की मुखिया किरण देवी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मधेपुरा, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी गम्हरिया सतीश चंद्र आनंद द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया ।कार्यक्रम स्थल पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क लगाकर फलदार वृक्ष अपने अपने हाथों से लगाकर उसमें पानी डाला गया ।यह कार्यक्रम बिहार सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त को मनाया जाता है।

इस कार्यक्रम के तहत गम्हरिया पंचायत भवन प्रांगण की जमीन में वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया ।इस दौरान कार्यक्रम पदाधिकारी सतीश चंद्र आनंद ने बताया कि जल जीवन हरियाली के तहत पूरे पंचायत में 14600फलदार वृक्ष लगाया गया। वहीं मुखिया किरण देवी ने कहा की पृथ्वी हमारी माँ है और माँ की सेवा और रक्षा करना हमलोगों का कर्तव्य है। वृक्षारोपण पश्चात कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा 11 सूत्री संकल्प दिलाया गया जिसमें कहा गया प्रत्येक वर्ष एक एक पौधा लगाना उसकी सुरक्षा करना नदी तालाब को दूषित नहीं करना आवयश्कता से अधिक पानी और बिजली का उपयोग नहीं करना जीव जंतु और पशु पक्षी के प्रति प्रेम रखना सवो के जीवन का पहलू होना चाहिए।

इस दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम में जूनियर इंजीनियर हरिशंकर राम, बीएफटी शुश्री अनुलता कुमारी, पंचायत रोजगार सेवक अमरेंद्र कुमार, मुखिया पति राजकिशोर यादव, विकास कुमार, बिष्णु कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।