कैमूर में पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

कैमूर से दाऊजी केशरी की रिपोर्ट/ कैमूर में पहले चरण के पंचायत चुनाव में मतदाताओं ने गांव की सरकार चुनने के लिए मतदान में दिलचस्पी दिखाई। लगभग 60% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला प्रशासन के द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। पंचायत चुनाव के पहले चरण में कैमूर के कुदरा प्रखंड के 14 पंचायतों में 174 मतदान केंद्र बनाए गए थे। प्रत्येक मतदान केंद्र पर महिला पुरुष दिव्यांगों के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गई थी। जिला प्रशासन के द्वारा 92 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, 28 सेक्टर, 5 जोनल व दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। डीएम नवदीप शुक्ला, एसपी राकेश कुमार, डीडीसी कुमार गौरव व अन्य पदाधिकारियों के द्वारा मतदान का जायजा लेने बूथों पर पहुंच रहे थे। पहली बार बायोमेट्रिक सिस्टम से हुए मतदान के दौरान कई बूथों पर बायोमेट्रिक प्रणाली में खराबी आने के बाद उसे तत्काल सही करा दिया गया। बायोमेट्रिक सिस्टम मे खराबी आने से मतदान केंद्र संख्या 76,77,165, 166, 167 पर कुछ विलंब से मतदान शुरू हुआ।मुखिया के117 प्रत्याशी, जिला परिषद भाग 1के 5 व भाग 2 के 7, पंचायत समिति सदस्य के 99 सरपंच के 72, पंच के 228,वार्ड सदस्य के 761 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में बंद हो गया।