ब्रह्मपुत्र मेल के जेनरेटर कोच में लगी आग

शयामा नंद सिह

भागलपुर

भागलपुर मूगेर असम के डिब्रूगढ़ से चलकर पुरानी दिल्ली जाने वाली 14055 नम्बर की अप ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन के जेनरेटर कोच में आग लग गई | हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है| वहीं गनीमत रहीं कि बरहम्पुत्र मेल बर्निंग ट्रेन बनने से बाल-बाल बच गई| घटना सुबह 10 बजकर 45 मिनट के आसपास की बताई जा रही है |

जानकारी के अनुसार ट्रेन जमालपुर जंक्शन से खुलकर सरोरबाग हाल्ट के मध्य ही पहुंची थी कि जनरेटर कोच में आग लग गई | देखते ही देखते चारों ओर धुआं फैलने लगा | आग इतना भयावह था की रेलकर्मियों को आग पर काबू पाने में घंटों लग गए | वहीं अचानक ट्रेन के जेनरेटेर वैन में आग लगने की जानकारी मिलते ही यात्रियों में अफरा तफरी मच गई| दूसरी ओर डीजल जनरेटर कोच एसएलआर कोच से जुड़ी हुई थी जिसे रेलकर्मियों ने घंटों मशक्कत के बाद अलग किया | तदोपरांत ट्रेन अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुई |