जनगणना में जातीय आकड़ा है जरुरी : बिट्टू

मधेपुरा/ शुक्रवार को भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के स्नातकोत्तर विज्ञान संकाय के कौंसिल मेंबर सह आतंरिक परिवाद समिति सदस्य बिट्टू कुमार ने प्रधानमंत्री एवं बिहार के मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि हर तबके के विकास के लिए सभी जातियों की जनगणना में जाति का काॅलम होना ही चाहिए.   2021 में होने वाली जनगणना में जातीय आंकड़े दिए जाए! हर तबके का विकास हो, इसलिए आवश्यक हैं कि जातीय आंकड़े की जनगणना में लिया जाए! जब तक जाति आधारित जनगणना नहीं होता है, तब तक सबों का उचित विकास नहीं हो पायेगा.1931 के बाद देश में जाति आधारित जनगणना नहीं हुआ  इसलिए 2021 में सभी जातियों की जनगणना होना ही चाहिए .