एक जून से वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन सहित ग्यारह ट्रेनों का होगा परिचालन

सुभाष चन्द्र झा /सहरसा/ रेलवे प्रशासन ने 1 जून से सीमित संख्या में यात्री गाड़ियों के परिचालन का निर्णय लिया है ।यह गाड़ियां अपने पूर्व की निर्धारित परिचालन समय एवं ठहराव के अनुसार चलेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वतीचंद्र ने बताया समस्तीपुर मंडल के द्वारा कुल 11 जोड़ी यात्री गाड़ी का परिचालन किया जा रहा है। जिसमें कुछ ट्रेन प्रति दिन चलेंगे जबकि वहीं कुछ ट्रेन साप्ताहिक चलाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि सहरसा से नई दिल्ली तक वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन पूर्व निर्धारित समय सारिणी तथा ठहराव के साथ किया जाएगा ।उसी प्रकार मुजफ्फरपुर से आनंद विहार, रक्सौल से आनंद विहार, दरभंगा से नई दिल्ली, दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक प्रतिदिन चलाई जाएगी वहीं आनंद विहार से बापूधाम, दरभंगा से अहमदाबाद ,जयनगर से अमृतसर ,मुजफ्फरपुर से बांद्रा,तथा न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर तक सप्ताहिक ट्रेन चलाई जाएगी ।