कुमारखंड में चुनाव 3 नवम्बर को, 648 सीट के लिए मैदान में है 2670 प्रत्याशी

मतदान कर्मी योगदान के लिए चुनाव सामग्री के साथ बूथ के लिए हुए रवाना

कुमारखंड, मधेपुरा/छठे चरण में होने वाले तीन नवंबर को 6 पद के 648 सीट के लिए मतदान कार्य की तयारी पूरी कर ली गयी है । सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ पंकज कुमार ने मतदान कर्मी को अपने- अपने बूथ के लिए रवाना किया।बता दें कि प्रखंड क्षेत्र में 3 नवंबर को 6 पद मसलन जिला परिषद सदस्य पद के 3 सीट,मुखिया और सरपंच पद के 21-21 सीट,पंचायत समिति सदस्य पद के 29 सीट और वार्ड सदस्य पद और ग्राम कचहरी पंच पद के 287-287 सीट यानि कुल 648 सीट के लिए 157 भवन में बनाए गए है . 290 मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कार्य सम्पादित कराने का काम किया जाएगा।

पंचायत चुनाव के लिए प्रखंड क्षेत्र के 84077 पुरुष, 75792 महिला और 8 थर्ड जेंडर यानि कुल 159877 मतदाता 648 सीट के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे 2670 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।बता दे कि प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य पद के 3 सीट के विरुद्ध 33 उम्मीदवार, मुखिया पद के 21 सीट के विरुद्ध 177 उम्मीदवार, सरपंच पद के 21 सीट के विरुद्ध 122 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य पद के 29 सीट के विरुद्ध 228 उम्मीदवार, वार्ड सदस्य पद के 287 सीट के विरुद्ध 1458 उम्मीदवार और ग्राम कचहरी पंच पद के 287 सीट के विरुद्ध 652 यानि उक्त 6 पद के 648 सीट के विरुद्ध कुल 2670 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला इवीएम और बैलेट पेपर के माध्यम से करेंगे।

स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान सम्पन्न कराने के लिए सभी तरह के प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। निर्वाची पदाधिकारी(पंचायत) सह बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी बूथ पर सशस्त्र पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ शशि कुमार, एआरओ सह बीईओ कुमार गुणानंद सिंह, एआरओ सह बीएओ शंभूशरण सिंह, एआरओ सह बीसीओ जीवेंद्र कुमार, एआरओ सीडीपीओ अहमद रजा खां और एआरओ सह बीड्लुओ ललन कुमार आदि मौजूद थे।