BNMU : डाॅ. रहमान को अकादमिक निदेशक की जिम्मेदारी

मधेपुरा

बीएनएमयू के उपकुलसचिव अकादमिक डाॅ. एम. आई. रहमान को अकादमिक निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। वे विशेष रूप से विश्वविद्यालय की सभी शैक्षणिक गतिविधियों की गुणवत्ता को बढ़ाने में मदद करेंगे। साथ ही विभिन्न पाठ्यक्रमों से संबंधित नियम-परिनियम आदि का अनुपालन सुनिश्चित करेगे। वे विश्वविद्यालय के प्लेग्रिज्म डिटेक्शन सेंटर के भी समन्वयक हैं। यह सेंटर साहित्यिक चोरी को रोकने और शोध की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से बनाया गया है।

मालूम हो कि डाॅ. रहमान ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़ से एम. ए., एम.फिल. और पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। आपने एकेडेमिक एसोसिएट के रूप में हमदर्द विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में सेवा की। आप 1996 में बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर नियुक्त हुए और संप्रति प्रोफेसर के रूप पर प्रोन्नत हो चुके हैं। आप जीएलएम कॉलेज, बनमनखी में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी और सचिव, क्रीड़ा परिषद रहे। 2000 में पीजी मनोविज्ञान विभाग में आए। आप रजिस्ट्रार लीगल सेल और डिप्टी रजिस्ट्रार अकादमिक भी रहे।