डीएम की अपील : न बाजे देर रात डीजे

स्ट्राइभर प्रशांत
कोसी टाइम्स @ मधेपुरा.
“चार बज गए पर पार्टी अभी बाकी हेै”की धुन पर देर रात तक थिड़कना आपको महंगा पड़ सकता हेै.क्योंकि मधेपुरा जिला प्रसाशन की तरफ से परीक्षा के माहोैल को देखते हुए लोगों से अपील की गई हेै कि आप देर रात तक लाउड स्पीकर बजा कर अपने पड़ोसियों के साथ-साथ मेैट्रिक ओैर इंटर के परीक्षार्थियों को डिस्टर्ब ना करें.अगर जिला प्रशासन की इस अपील के बावजूद आप एेसा करते हेै तो आप का लाउड स्पीकर ओैर शोर गुल में सहायक सारे उपकरण जब्त किए जा सकते हेैं.
डीएम गोपाल मीणा के इस कदम की जिले के शिक्षाविद्धों ओैर बुद्धिजीवियों ने स्वागत किया हेै.देर रात शोर शराबे के कारण ध्वनी प्रदूषण तो बढ़ता ही हेै, साथ ही अगर कोई अनहोनी घटना किसी के यहाँ घट जाए तो लाउड स्पीकर की आवाज के कारण पीड़ित परिवार की आवाज पास-पड़ोसियों तक नहीं पहुँच पायेगी.देर रात मे किसी के लिए यहाँ शादी समारोह आदि में बजने वाले डीजे की कानफोडू बेसुरे धुनों से भी छोटे-छोटे बच्चो ओैर बुजुर्गों को खासी बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
जिनके यहाँ डीजे या लाउड स्पीकर बजता हेै, उनका कहना होता हेै कि लोकतंत्र में सब स्वतंत्र होता हेै.लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि लोकतंत्र में आप वहीं तक अपनी लाठी घुमा सकते हेै,जहाँ तक की दूसरे की नाक न शुरु होती हो.

educationmadhepura