प्रखंड कार्यालयों का डीएम ने किया भ्रमण

मधेपुरा/ बुधवार को जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा द्वारा टूर प्रोग्राम के तहत शंकरपुर और सिंहेश्वर प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान शंकरपुर प्रखंड कार्यालय के दूसरी मंजिल पर व्याप्त गंदगी देख डीएम भड़क गये और फटकार लगाया । डीएम ने बीडीओ को परिसर को साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया । करीब एक घंटे तक बीडीओ के साथ साथ प्रखंड स्तरीय सभी विभागीय पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक कर बारीकी से प्रधानमंत्री आवास ,शौचालय निर्माण, मुख्यमंत्री परिवहन , गली नली ,धान क्रय सहित अन्य योजनाओं की जानकारी लिया ।

डीएम ने प्रखंड कार्यालय के सभी कार्यालयों का भ्रमण किया और कार्यालयों में उपस्थित कर्मी से उनका परिचय तथा उनके कार्य क्षेत्र को भी जाना । वहीँ सिंहेश्वर में प्रखंड कार्यालयों में भी विभिन्न विभागों का भ्रमण किया और अधिकारीयों दिशा निर्देश दिया.