जीविका दीदीयों के बीच किया गया पौधे का वितरण

चौसा,मधेपुरा/ जल -जीवन-हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत जीविका कार्यालय चौसा के द्वारा के द्वारा जीविका दीदीयों के बीच विभिन्न प्रकार के पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जीविका के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों से जूड़ी जीविका दीदीयों के प्रांगण या घर के नजदीक कम-से-कम एक फलदार वृक्ष को लगाये जाने का निर्णय लिया गया है, जो पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ संबंधित परिवारों की पोषण आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।


इस दौरान प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक भूषण प्रसाद सिंह ने बताया कि एक वृक्ष सौ पुत्र समान है इसलिए सभी व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाकर उनका देखभाल करे जिस कारण की वायु प्रदूषण पर विराम लग सके और आसपास का माहौल शुद्ध व स्वच्छ बना रहे और लोग शुद्ध वातावरण मे जी सके। प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री सिंह ने बताया कि प्रखंड में कुल 660 पौधा जीविका के द्वारा सभी दीदीओं को मुफ्त में वृक्ष दिया जा रहा है। मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक अभिषेक कुमार, एलएचएस बबलू सहनी,सामुदायिक समन्वयक विक्रांत कुमार, गोपाल कुमार, मधुकर कुमार, विकास कुमार, सुशील कुमार, सोनी कुमारी, प्रीति कुमारी आदि मौजूद थे।