श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन के आपदा प्रबंधक ने रक्त देकर बचाई महिला की जान

सिंहेश्वर/मधेपुरा/ प्रखंड क्षेत्र के श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन के द्वारा फिर से एक महिला को रक्त उपलब्ध कराकर जान बचाई है. जानकारी के अनुसार जिंदगी और मौत से जूझ रही सहाना खातुन जिसका हीमोग्लोबिन मात्र 3 प्रतिशत था. जो विगत कुछ दिनों से गणपति नर्सिंग होम में भर्ती थी. उनके परिवार द्वारा काफी कोशिश करने के बावजुद भी रक्त उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. तब सिहेंश्वर ब्लॉक कर्मचारी मोहम्मद इरशाद ने मिशन के संस्थापक भाष्कर कुमार निखिल को इसकी सुचना दी.

श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन के संस्थापक निखिल ने तुरंत ही रक्त दाता की तलाश शुरू कर दी. जैसे ही आपदा प्रबंधक सुरज कुमार को मालूम हुआ तुरंत ही अपनी सहमति देकर आज आज सदर अस्पताल मधेपुरा पहुंचकर मिशन के रक्त प्रबंधक सागर यादव जी के निगरानी में रक्त दान कर गौरवान्वित होने का संदेश दिया. साथ ही मिशन के सेवा भाव से प्रभावित होकर मोहम्मद इदरीश ने भी एक युनिट रक्त दान किया. मिशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने पूरी जानकारी लेने के बाद उनके परिवार के सदस्य को दो यूनिट रक्त उपलब्ध करा दिया गया.