डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे पहुंचे कैमूर, मुंडेश्वरी एवं हरसू ब्रह्म धाम में किया दर्शन

कैमूर/ कैमूर के सुप्रसिद्ध मुंडेश्वरी एव हरसू ब्रह्म धाम पहुंचकर राज्य के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने मत्था टेका तथा मन्नते मांगी। इस दौरान मंदिरों में प्रवेश निषेध होने के कारण नियमों का हवाला देते हुए मंदिर का कपाट खुले होने के बाद भी वह गर्भ गृह में नहीं गए ।मंदिर के चौखट पर से ही पूजा अर्चना किए ।इस दौरान धाम पर पूजा अर्चना कराने के लिए पुजारियों को भी तैनात किया गया था ।

पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस सुप्रीमो ने कहा कि रिया सुशांत मामला मे बिहार पुलिस के द्वारा उठाया गया कदम से परत दर परत राज खुल रहे हैं। डीजीपी ने इस यात्रा को चुनाव पूर्व प्रशासनिक स्तर पर किए जाने वाले समीक्षात्मक यात्रा के रूप में बताया और कहा कि चुनाव से पहले हम यहां की विभिन्न गतिविधियों पर पैनी नजर बनाने के लिए उसके विभिन्न बिंदुओं की रूपरेखा एव तैयारी का जायजा लेने पहुंचे हैं। इस दौरान कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद एव स्थानीय प्रशासन साथ साथ चल रहे थे।

कैमूर से दाउजी केशरी की रिपोर्ट