नरपतगंज-फरही पंचायत में चलती है डीलर की मनमानी, लोगों का फूटा आक्रोश

अररिया/ नरपतगंज -फरही पंचायत में डीलर के मनमानी के लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।लोगों का आरोप है कि डीलर आनंदी राम यूनिट के हिसाब से राशन का वितरण नहीं करते हैं वही मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को ग्रामीणों ने आवेदन दिया है।

दिए आवेदन में ग्रामीणों ने बताया कि मिट्ठू कुमार बहरदार एक साइकिल पर चार बोरी राशन जिसमें 2 बोरी चावल और 2 बोरी गेहूं लेकर आ रहा था ,ग्रामीणों के द्वारा पूछने पर पता चला कि डीलर आनंदी राम ने बेचने के लिए दिया है और डीलर जितना राशन यूनिट के मुताबिक मिलना चाहिए उतना हम लोगों को नहीं देते है ,ग्रामीणों ने कहा कि प्रचार प्रसार के मुताबिक प्रत्येक आधार कार्ड धारी को राशन मिलने चाहिए जो कि हमलोग को नही मिल पा रहा है।

बताया जाता है आवेदन से पूर्व ग्रामीणों ने डीलर के खिलाफ गांव में पंचायत भी किया था जिसमें स्थानीय पुलिस बल के द्वारा हस्तक्षेप के बाद मामला शांत किया गया था। वही इसकी शिकायत आपूर्ति पदाधिकारी को भी ग्रामीणों ने किया था किंतु उचित जबाब नही मिलने के कारण शुक्रवार को दर्जनों ग्रामीणों ने अनुमण्डल पदाधिकारी को आवेदन दिया।