कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पीएचसी में लगी भीड़

रतन यादव/ हसनगंज, कटिहार/ जिले के हसनगंज मुख्यालय स्थित पीएचसी में शनिवार को कोरोना टीका लेने को लेकर लोगों की भीड़ उमडी़ । मौके पर स्वास्थ्य विभाग की अगुवाई में वैक्सीनेशन हेतू कई पंचायतों में मेगा कैंप लगाया गया । मौके पर तनवीर आलम ने बताया कि कोरोना टीका लेने से कोई परेशानी नहीं हुई है, जैसे हम पहले नॉर्मल थे वैसे अब भी नॉर्मल हैं। यह वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है। हर लोगों को कोरोना जैसे महामारी से जंग जीतने के लिए यह टिका लेना अनिवार्य है। और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मात्र एक उपाय वैक्सिंग ही है। इसलिए बिना डर भय के वैक्सीन अवश्य लें।

मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेशचंद्र ठाकुर ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित प्रखंड के सभी पंचायतों में वैक्सीनेशन कार्य चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग अब जागरूक हो रहे हैं। वह अब स्वयं आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी कोरोना महामारी खत्म नहीं हुई है। सभी लोगों को हमेशा मास्क का उपयोग करनी चाहिए, इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद थे।