छातापुर में आज से शुरू हुआ कोरोना का टीकाकरण, पहला टीका ललन को पड़ा

छातापुर,सुपौल/ संजय कुमार भगत/ कोरोना टीकाकरण का शुरुआत छातापुर में आज से हुआ। टीकाकरण के शुभारम्भ को लेकर छातापुर के रेफरल अस्पताल को व्यापक रूप से सजाया गया था। निर्धारित समय मे कोरोना वेक्सीन  सोमवार को रेफरल अस्पताल में पहुंचा। कोरोना का पहला टीका प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छातापुर के वरीय  डॉ. ललन कुमार ने लगवाया। जबकि दूसरा टीका प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवीन कुमार को लगाई गई।

टीका लगने के बाद 30 मिनट तक उनको आब्जर्वेशन में रखा गया। तीस मिनट के बाद उन्होंने अपने को जहां बिल्कुल चुस्त दुरुस्त बताया वहीं टीका को पूरी तरह सुरक्षित बताया। कहा कि स्वास्थ्य पेशे से जुड़े रहने के कारण कोरोना संक्रमण के दौर में भी उन्होंने नियमित अपनी सेवा दी। अब तो निर्भीक होकर अपना काम करेंगे और लोगों की सेवा कर सकेंगे। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों और आमलोगों से अपील की कि वे जागरूक होकर आगे आकर टीकाकरण करवाएं और अपना जीवन सुरक्षित करवाये। सोमवार की सुबह निर्धारित समय साढ़े दस बजे रेफरल अस्पताल प्रांगण में  प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह तथा डॉक्टर नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की।

सबसे पहले उन्होंने प्रखंड चिकित्सा पदाधकारी डा. नवीन कुमार सिंह से व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली। हर काउंटर पर जाकर उन्होंने पूछताछ की और व्यवस्था से संतुष्ट हुए।  यहां बता दे कि पहले चरण में मूल रूप से स्वास्थ्यकर्मियों और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों का टीकाकरण किया जाना है। अपने निर्धारित समय पर स्वास्थ्यकर्मी जिनका रजिस्ट्रेशन किया जा चुका था प्रतिक्षा कक्ष में पहुंच चुके थे।11 बजकर 24 मिनट में छातापुर प्रखंड में पहला टीका डा. ललन कुमार ठाकुर को दिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीका एएनएम कल्याणी मेहता एवं इंदुकुमारी द्वारा दिया जा रहा था। टीकाकरण से पूर्व पहले काउंटर पर टिका लेने वाले डॉक्टर को सेनेटाइज किया गया। वही दूसरे काउंटर पर आईडी प्रूफ मांगे गए। जबकि तीसरे काउंटर जहाँ दो ए एन एम ड्यूटी पर मौजूद थी ने टीकाकरण किया। इसके बाद टीकाकरण वाले को उनके पंजीकृत मोबाइल पर पहला टीका पड़ने का मैसेज आ गया, जबकि अगला टीका कब पड़ना है उनकी भी जानकारी उन्हें दे दी गई।

मौके पर डॉक्टर देवेन्द्र कुमार यादव, डॉ. श्रवण कुमार , डॉ.प्रभाष कुमार, डॉ. जूही कुमारी , स्वास्थ्य प्रबंधक नोमान अहमद , सुरजीत कुमार, रंजीत कुमार, ओम प्रकाश जी, दिनेश कुमार, अजय कुमार आदि समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी तथा ए एन एम मौजूद थी।